नौतनवा विधानसभा में पहली बार मतदाता हुए थे मुखर, मोदी- पंकज के लगा रहे थे नारे 

नौतनवा विधानसभा में पहली बार मतदाता हुए थे मुखर, मोदी- पंकज के लगा रहे थे नारे 

नौतनवा विधानसभा में पहली बार मतदाता हुए थे मुखर, मोदी- पंकज के लगा रहे थे नारे 
इंडोनेपालन्यूजडेस्क महराजगंज:
अब तक के इतिहास में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में हमेशा अमरमणि या कुंवर बंधुओं के
ही मतदाता मुखर हुआ करते थे किंतु यह पहला अवसर था की लोकसभा में भाजपा के मतदाता मुखर होकर मोदी मोदी- पंकज- पंकज कहते नजर आए। पंकज चौधरी की अपनी रणनीति नौतनवा विधानसभा में सफल हो गयी। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओ को मुखर करने में पंकज चौधरी ने एक रणनीति के तहत जिनके कंधों पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने बड़े ईमानदारी के साथ पंकज चौधरी बनकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। जिसका परिणाम रहा कि गठबंधन प्रत्याशी के घर में ही भाजपा जबरदस्त सेंघ मारी कर गठबंधन प्रत्याशी को शिकस्त दे दिया।
सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में सुधीर त्रिपाठी जैसे नेताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए मतदाताओं को मुखर करने में किसी तरह के कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सीमावर्ती क्षेत्र के सोनौली कस्बा जहां से पूरे विधानसभा में आवाजें गूंजती हैं। उक्त कस्बे के व्यापारी भाजपा के पक्ष में मुखर होकर मोदी-मोदी, पंकज-पंकज कहते देखे और सुने गए।
सुधीर त्रिपाठी ने पूरे विधानसभा में भ्रमण कर मतदाताओं को मुखर करते हुए माहौल बनाने का प्रयास किया और उसमें सफल भी रहे।
हालांकि नौतनवा विधानसभा में समीर त्रिपाठी के प्रयास को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है ।
नौतनवा कस्बे में चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान ने जहां अहम भूमिका निभाई वहीं जगदीश गुप्त भी पीछे नहीं रहे। पंकज चौधरी को जीत दिलाने में सबने कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम रहा नौतनवा विधानसभा जिसे गठबंधन का गढ़ माना जाता है वही कुंवर बंधु फेल हो गये। पंकज चौधरी को जीत दिलाने में नौतनवा विधानसभा ने जो अहम भूमिका निभाई है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

                     (महाराजगंज उत्तर प्रदेश

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे