फरेंदा: कृभको द्वारा मृदा परीक्षण कार्यक्रम संम्पन्न

फरेंदा: कृभको द्वारा मृदा परीक्षण कार्यक्रम संम्पन्न

फरेंदा: कृभको द्वारा मृदा परीक्षण कार्यक्रम संम्पन्नफरेंदा: कृभको द्वारा मृदा परीक्षण कार्यक्रम संम्पन्न

70 किसानो ने मृदा मिट्टी परीक्षण में जाँच अधिकारी को सौपा सेम्पल।

आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:

 शुक्रवार को भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड कृभको द्वारा फरेंदा क्षेत्र के फुलवरिया गाव मे मृदा परीक्षण का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कृभको के जिला प्रभारी कुलदीप सिंह व कृषि विभाग से राजेन्द्र सिंह एडीओ ने किया।  कार्यक्रम का संचालन कृभको सेवा केन्द्र प्रभारी फरेंदा आर एन सिंह ने किया।
कार्यक्रम में कृभको जिला प्रभारी कुलदीप सिंह ने उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच की उपयोगिता एवं नमूना लेने के लिए विधिक रूप में विस्तृत जानकारी दी। वही जिला कृषि नियंत्रण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं डीपीडी के बारे में किसानों को जानकारी देना मेरी पहली प्राथमिकता है। वही कृभको मृदा परीक्षण में नगई कन्हैया श्रीराम रामदेव समेत कुल 70 किसानों ने मृदा मिट्टी परीक्षण के लिए सैंपल जांच के लिए जिला कृभको अधिकारी को उपलब्ध कराया शेष किसानो मिट्टी सेम्पल बाद मे पहुचाने की बात कही वहीं कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रामकिशुन कुमार फरेंदा महराजगंज।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे