एसएसबी ने भारी मात्रा में विदेशी मटर से लदी पीकप पकड़ा, तस्कर हिरासत में
एसएसबी ने भारी मात्रा में विदेशी मटर से लदी पीकप पकड़ा, तस्कर हिरासत में
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II
66 वी वाहिनी की सुंडीघाट की गस्ती टीम ने शुक्रवार को लगभग 4:00 बजे पिल्लर संख्या 526 के पास एक टाटा मैजिक के साथ एक युवक को 31 बैग 519 किलोग्राम विदेशी सफेद मटर नेपाल से भारत में तस्करी द्वारा लाये जा रहे उक्त समान को पकड़ लिया।
पकडा गया पिकअप पर लदा विदेशी सफेद मटर के साथ तस्कर को एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई कर कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया है। एसएसबी ने बरामद विदेशी मटर समेत पिक-अप का मूल्य लगभग 1,36,08 रूपये आंका है। तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक का नाम चंद्रिका 31बर्ष, ग्राम/पोस्ट- सूंडी, थाना नौतनवा, जिल्ला-महराजगंज (उ0प्र0) बताया गया है। एसएसबी ने पकड़े गये सफेद मटर टाटा मैजिक तथा युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम नौतनवा को सौप दिया है|