नेपाल: फल से लदी भारतीय ट्रक त्रिशूली नदी में गिरी,चालक खलासी घायल

नेपाल: फल से लदी भारतीय ट्रक त्रिशूली नदी में गिरी,चालक खलासी घायल

नेपाल: फल से लदी भारतीय ट्रक त्रिशूली नदी में गिरी,चालक खलासी घायल
आई एन न्यूज़ नेपाल चितवन :
भारत के सोनोैली बार्डर से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू फल लेकर फ्रूट लाद कर जा रही एक भारतीय ट्रक अनियंत्रित होकर त्रिशूली नदी में गिर गयी जिसमे चालक और खलासी धायल द्वा गये है।
शुक्रवार की दोपहर फल फ्रूट लोड कर ट्रक नम्बर यूपी 32 एलएन 3790 काठमांडू जा रही थी जो चितवन जिले के निकट त्रिशूली नदी में अनियंत्रित होकर 60 फिट खायी में गिर गयी। ट्रक में सवार चालक और खलासी ने ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचा ली है किन्तु दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए चितवन मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है।
चितवन पुलिस डीएसपी मुकुंद थापा ने बताया कि फल से लदी काठमांडू जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी है।जिसमे चालक मोहम्मद हसन और सहचालक सहीर अली निवासी लखनऊ धायल हुऐ है जिनका इलाज हो रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे