नौतनवा: धोखाधड़ी के आरोप में चार हिरासत में पूछताछ जारी
नौतनवा: धोखाधड़ी के आरोप में चार हिरासत में पूछताछ जारी
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे में पुलिस ने छापेमारी कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरोह के चार सदस्यों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। जब की एक कंप्यूटर तथा कंपनी के कुछ कागजात भी बरामद किए जाने की खबर है ।
खबरों के मुताबिक सोमवार की दोपहर 12:00 बजे नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 4 विष्णुपुरी निवासी संजय धरिकार पुत्र कांशीराम ने नौतनवा पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि सेप्प शॉप नामक कंपनी के लोगों ने मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर उससे रुपए ले लिया और कहा कि उसका एक इनाम ₹15000 का टीवी निकला है । जिसको देने के लिए एकमैरेज हाल में बुलाकर उसे एक कागज पर अंगूठा निशान लगवा लिया और कहा कि मैंनेजर से मिलकर टीवी ले लीजिए। जब मैं प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ मैंनेजर से मिला तो मुझे वह टीवी देने के बजाय धमकाते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली देते हुए धक्का देकर भगा दिया।
उक्त सूचना पर नौतनवा पुलिस ने एक मैरिज हाल में छापेमारी कर उक्त कंपनी के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा बिहागड़ सिंह ने बताया कि चार लोगों को रोका गया है मामले की जांच की जा रही है।