सोनौली बार्डर: 2 करोड़ 35 लाख के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर: 2 करोड़ 35 लाख के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर: 2 करोड़ 35 लाख के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल बॉर्डर सोर्नाली कोतवाली क्षेत्र के शामकाट बगीचे के पास एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक नेपाली युवक के पास से मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब दो करोड़ 35 लाख रुपये आंकी जा रही है।
सोमवार की देर शाम को एसएसबी की 22 वी बटालियन के सोनौली कंपनी के अमित कुमार एवं एसआई रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से सरहद के निकट गांव में गश्त कर रहे थे इस दौरान शामकाट बगीचे से होकर एक संदिग्ध नेपाली युवक भारत से नेपाल जा रहा था पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिस पर टीम ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और उसकी सघन जांच किया तो उसके पास छिपा कर रखा गया 235 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस सबंध में कोतवाल सोनौली विजय राज सिंह ने बताया कि पकड़ा गया नेपाली युवक ने अपना नाम सुदामा गौतम पुत्र रामसेवक गौतम निवासी वार्ड नं सात थाना मधुबनिया जिला रुपंदेही नेपाल बताया है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई किया जा रहा है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे