इंडो नेपाल की साझा बैठक को लेकर भैरहवां पहुंचे भारतीय अधिकारी
इंडो नेपाल की साझा बैठक को लेकर भैरहवां पहुंचे भारतीय अधिकारी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवां में स्थित एक होटल में सीमा को लेकर साझा बैठक के लिए भारतीय अधिकारी पहुंच गए है। बैठक के प्रारंभ होने की खबर है।
बताया गया है की सीमा को लेकर समीक्षा बैठक किया जा रहा है।
साझा बैठक में बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर के डीएम,एसपी महाराजगंज, सीडीओ महाराजगंज अलावा कई जिले के अधिकारी मौजूद है।
इस बैठक में इंडो नपाल के अधिकारी सुचनाओ को भी एक दुसरे साझा करने के साथ ही बार्डर के सीमा स्तंभ से लेकर स्थानीय समस्याओ पर भी चर्चा करेगें।