नेपाल -चीन का तातो पानी बार्डर आज से खुला वाहनो का आवागमन शुरू
नेपाल -चीन का तातो पानी बार्डर आज से खुला वाहनो का आवागमन शुरू
आई एन न्यूज काठमांडू:
नेपाल चीन का तातोपानी बार्डर आज बुधवार को 4 वर्ष बाद खुल गया है। आज से आवागमन शुरू हो गया है।
बता दे की नेपाल में विनाशकारी भूकम्प के समय चीन ने एक तरफा बन्द कर दिया था।
नेपाल चीन का तातोपानी बार्डर बुधवार की सुबह दोनो देशो के उच्च अधिकारी के उपस्थिति में एक कार्यक्रम के बीच खोला गया।
नेपाल और चीन को जोडने वाला मितेरी पुल पर उद्योगमन्त्री मात्रिका यादव तथा चीन के स्वशासित क्षेत्र तिब्बत सरकार के उपमन्त्री तथा चिनियाँ राजदूत की उपस्थिति में ऊन से लदे चार ट्रको को नेपाल में भेजा गया।