नशीले पदार्थो का ट्रांजिट प्वाइट बन गया है सोनौली बार्डर –

नशीले पदार्थो का ट्रांजिट प्वाइट बन गया है सोनौली बार्डर -

नेपाल मे भारी मात्रा मे नशीली दवाओ के साथ चार भारतीय गिरफ्तार —

आई एन न्यूज झापा/नेपाल
नेपाल के झापा जिले की पुलिस बडे नाटकी ढंग से नशीली दवाओ के कारोबारियो के पास से भारी संख्या मे नशीली इन्जेक्सन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । पकडे गये लोगो मे चार भारतीय नागरिक है । झापा जिले के एसपी किशोर श्रेष्ट ने नेपाली मीडिया कर्मियो को बताया की 34ब र्षीय झोरू राजबंशी , 33 बर्षीय रविन्द्र , 30 बर्पीय बिमल घोस , 32 बर्षीय गंगी छाइवो चारो नशीली दवाओ को नेपाल मे लाकर काठमान्डू , पोखरा , बिराटनगर तक सप्लाई करते है । पुलिस ने एक नशेड़ी युवक को चारा बनाकर हरकत मे आई और एक बड़ा ब्यापारी बन कर नशीली दवा को खरिदने के लिये उन्हे झापा बुलाया और नगद पैसा भी दिया और जैसे ही भारत से नशीली दवा विमल घोस लेकर पहुचा पुलिस ने पकड लिया । ग्राहक बनने की भूमिका झापा के डीएसपी दुर्गा राम रेग्मी ने स्वयं निभाया था ।
सूक्त बताते है कि भारत नेपाल सीमा का सोनौली कस्वा इन दिनो नशे के कारोवारियो का ट्रांजिट बन गया है ।यहा जैसे स्मैक हो या नशीली दवा डंप किये जाते है और कैरियरो के जरिए नेपाल पहुंचा दिये जाते है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे