सोनौली बार्डर: नशे के इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: नशे के इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों पर नकेल कस रही है।
इस क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को दबोच कर बड़ी संख्या में उसके पास से नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि बुधवार कि देर शाम को बार्डर पर संयुक्त रूप से गश्त कर रहे एसएसबी डांडा हेड के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और सोनाली कोतवाली के उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रहे जवानों ने एक युवक को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दी तिवारी बाजार के पास से बाइक न० up53BZ 9408 पर सवार दो भरे हुए बैग को लेकर नेपाल जा रहा था की जवानों ने उसे रोक लिया और बैग की जांच किया तो 15 सौ पीस नशीले इंजेक्शन और 500 पीस नशीले टेबलेट बरामद कर युवक को दवोच लिया।
पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नामविष्णु कुमार मद्धेशिया पुत्र सुनील कुमार मद्धेशिया निवासी बापू नगर वार्ड नं 4 थाना पीपीगंज पीपीगंज गोरखपुर बताया है।
युवक ने पुलिसिया पुलिसिया पूछताछ में नशे के कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दिया है।