सोनौली बार्डर: सीओ नौतनवा ने ट्रको के कटिंग के खलनायको को किया चिन्हित, बनाया वीडियो, हड़कम्प

सोनौली बार्डर: सीओ नौतनवा ने ट्रको के कटिंग के खलनायको को किया चिन्हित, बनाया वीडियो, हड़कम्प

सोनौली बार्डर: सीओ नौतनवा ने ट्रको के कटिंग के खलनायको को किया चिन्हित, बनाया वीडियो, हड़कम्पसोनौली बार्डर: सीओ नौतनवा ने ट्रको के कटिंग के खलनायको को किया चिन्हित, बनाया वीडियो, हड़कम्पसोनौली बार्डर: सीओ नौतनवा ने ट्रको के कटिग के खलनायको को किया चिन्हित, बनाया वीडियो, हड़कम्प
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क
भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों से धन उगाही करने वाली सोनौली पुलिस के खलनायको को आज क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने चिन्हित कर लिया है। और स्वंय एक ट्रक को दौड़ा कर पकड़ा और सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया। एैसे में लोगो पर अब गाज गिरना लगभग तय है। सीओ के इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 11:30 बजे नौतनवा से सोनौली के लिए जा रहे तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी नौतनवा जैसे ही सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुहुनी तिराहे को पार किया ठीक उसी समय एक मालवाहक ट्रक न० UP56T8251को पुलिस ने लाइन से तोड़कर बाहर निकाल दिया। इसी बीच सीओ नौतनवा मौके पर पहुंच गये लाइन से निकल कर जा रहे ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया।
चालक को पकड़ कर सोनौली थाने लाये और चालक से कड़ाई से पूछ ताछ किया तो चालक भोला चौरसिया ने डर के कारण क्षेत्राघिकारी को पूरी कहानी सुना दी । उधा बाते चालक ने स्वंय बताया है। सीओ ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई और कटिंग के खेल के खलनायको को भी चिन्हित कर सभी को खरी खोटी सुनाया। सीओ राजू साव के इस कार्यवाही से सोनौली पुलिस में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में माओवादी विप्लव पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम में एक बार फिर से भारतीय सीमा में मालवाहक वाहनों का लंबा कतार लगने लगा है। जिसको देखते हुए पुलिस ने कटिंग का खेल शुरू कर दिया है।

 इस मामले में क्षेत्राधिकारी नौतनवा का पक्ष अभी नहीं मिल पाया है उनका पक्ष लेने का काफ़ी प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे