सोनौली बार्डर: अलविदा की पढ़ी गई नमाज, देश में शांति और खुशहाली के लिए मांगी गयी दुआ
सोनौली बार्डर: अलविदा की पढ़ी गई नमाज, देश में शांति और खुशहाली के लिए मांगी दुआ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल बार्डर के सोनौली कस्बे के अरबिया गौसिया अहलेसुन्नत और मक्की मस्जिद में रमजान के अलविदा की नमााज बड़े अकीदत के साथ अता कर देश में शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगा।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए कोतवाल सोनौली अपने पूरे दलबल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर नमााज अता कराये।