नेपाल के भैरहवा समेत 6 जिलो मे हड़ताल, यातायात ठप, यात्री परेशान

नेपाल के भैरहवा समेत 6 जिलो मे हड़ताल, यातायात ठप, यात्री परेशान

गुलमी के जिला प्रशासन कार्यालय मे ताला बन्दी के दौरान पुलिस से झड़प दर्जनो घायल दो दर्जन आशु गैस के गोले दागे गये आन्दोलनकारियो ने दो सरकारी वाहन फूके —-
सोनौली कार्यालय / महराजगंज 
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर नेपाल के 6 जिलो मे चल रहे आम हड़ताल का प्रभाव देखने को मिला यात्री साधन सवारी लेकर काफी हैरान और परेशान रहे याता यात आवागमन पूर्ण रुप से ठप रहा  ।
आज शुकवार से पाँच नम्बर प्रदेश विखण्डन के विरोध में आज से तीन दिनों का आम हडताल शुरु हो गया है । हड़ताल का आज पहला दिन होने कारण शिक्त प्रर्दशन था । जिसके कारण लुम्बिनी अंचल का जनजिवन प्रभावित है । रुपन्देही कपिलवस्तु नवलपरासी पाल्पा गुल्मी अर्घाखाँची में यातायात शिक्षण संस्था उद्योग कलकारखाना बाजार लगायत चाय पान की दुकाने भी बन्द है । प्रदेश नम्बर 5 संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं नेभारत नेपाल सीमा के सोनोंली बार्डर से सरा जिला रुपन्देही के बुटबल भैरहबा परासी बजार पाल्प के तानसेन गुल्मी के तम्घास अर्घाखाँची के सन्धीखर्क लगायत के बाजार में आज सवेरे से प्रदर्शन व नाराबाजी चल्र| रहा  हैं । आवश्यक सवारी साधन के अतिरिक्त अन्य सवारी साधन पूर्ण रुप से ठप्प है । वहीं गुल्मी में शिक्षा मालपोत नापी नगरपालिका विद्युत जिलाविकास समिति कार्यलय में आन्दोलन कारियो द्वारा तालाबन्दी किया गया है । भारी संख्या मे एकत्रित आन्दोलनकारियो ने जिला प्रशासन कार्यालय तमघास में ताला लगाने के बाद  प्रशासन द्वारा खुलवाने के प्रयास मे पुलिस और प्रर्दशन कारियो मे झड़प हो गया जिसमे नेकपा माले की महिला सांसद कमला विक समेत दो दर्जन आन्दोलनकारीयो के घायल होने की खबर है । स्थित को नियत्रण मे लेने के लिए पुलिस ने करीब दो दर्जन आशु गैस के गोले दागे। आकोशित आन्दोलनकारियो ने दो सरकारी वाहनो को आग के हवाले किये जाने की खबर है । इस घटना से गुलकी तनाव ग्रस्त हो गया है । फिलहाल जिला प्रशानस कार्यालय गुल्मी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । समाचार लिरवे जाने तक स्थित तनाव पूर्ण किन्तु नियत्रंण मे था ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे