सोनौली कोतवाली में ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक समपंन्न

सोनौली कोतवाली में ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक समपंन्न

सोनौली कोतवाली में ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक समपंन्न

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो में ईद पर्व को सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए आज सोनौली कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक समपंन्न हुआ।
शनिवार की शाम को कोतवाली परिसर में हुए पीस कमेटी की
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यापारी, ग्राम प्रधान, सभासद , गणमान्य नागरिक सहित हिन्दु , मुस्लिम सहित सभी धर्मो के लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सोनौली कोतवाल विजय राज सिंह ने उपस्थित लोगो से उनकी समस्याओ को जाना और कहा कि ईद जैसे महान पर्व को शांति पूर्वक सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनावे। उन्होने यह भी कहां की गावं में कोई भी संदिग्ध दिखे या पर्व में खलल डालने जैसा भ्रामक सूचना मिले तो पुलिस को तत्काल सूथत करे। किसी भी तरह के अफवाहो पर ध्यान न दे।
बैठक में मुख्य रुप से पप्पू रवान, राधेश्याम ,रामराज सज्जाद,सुरेनु विश्वकर्मा,दिनेश सिंह प्रेम यादव सहित तमाम लोग मौज्ई रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे