नौतनवा: सासंद पंकज चौधरी का होगा भव्य स्वागत, बैनर पोस्टर से पटा बाजार, बनाए गए दर्जनों स्वागत द्वार
नौतनवा: सासंद पंकज चौधरी का होगा भव्य स्वागत, बैनर पोस्टर से पटा बाजार, बनाए गए दर्जनों स्वागत द्वार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
महराजगंज लोकसभा से छठवीं बार निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी के नौतनवाँ विधानसभा में प्रथम आगमन पर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा तथा सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली उनका भव्य स्वागत करेंगे।
रविवार को सांसद पंकज चौधरी का नौतनवा में स्वागत के क्रम में चेयरमैन सोनौली और नौतनवा द्वारा नौतनवा नगर के प्रमुख मार्ग समेत विभिन्न मार्गों पर सैकड़ों बैनर पोस्टर स्वागत के लगाए गए हैं । इतना ही नहीं मुख्य मार्गों पर कई दर्जन स्वागत द्वार भी बनाए गए हैं । दोनों चेयरमैन सांसद का भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी है। स्वागत के इस क्रम में सुधीर त्रिपाठी, गुड्डू खान कस्बे के जनता चौक पर आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। स्वागत कार्यक्रम भव्य बनाने के लिए दोनो चेयरमैन जुटे हुए है।
उक्त कार्यकरम की जानकारी चेयरमैन नौतनवा के पीआरओ दीपू गौड़ ने दी है।