सोनौली बार्डर: भारी मात्रा मे विदेशी मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: भारी मात्रा मे विदेशी मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल की 66 वी वाहिनी ने गस्त के दौरान नेपाल से भारत में तस्करी कर लाया गया एक टाटा मैजिक पर लदी कनाडियन मटर समेत एक तस्कर को जवानों ने दबोच लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार को
एसएसबी जवान हरदीडली इंस्पेक्टर हरेराम की अगुवाई में सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त पर निकले थे और भारतीय सीमा के पिल्लर संख्या 524/16 के पास एक टाटा का मैजिक कुछ सामान लादकर खड़ा था। जिस के संबंध में जवानों ने पूछताछ शुरू किया तो एक युवक गाड़ी से कूदकर भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिकअप की जांच किया तो उसमें (700 किलोग्राम) सफेद मटर जो नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था बरामद कर लिया।
विदेशी मटर की तस्करी के आरोप में पकडे गये युवक ने अपना नाम राम सुभग गिरी पुत्र झागल गिरी उर्म 60 वर्ष निवासी ग्राम- सुकरौली थाना सोनौली बताया है।
एसएसबी ने पकड़े गये विदेशी मटर, टाटा मैजिक समेत व्यिक्त को कस्टम विभाग नौतनवा को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंप दिया सौप दिया गया है|