पौधा रोपण कर मनाया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस 

पौधा रोपण कर मनाया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस 

पौधा रोपण कर मनाया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस पौधा रोपण कर मनाया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस 
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर परिसर में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने पौधारोपण कर लोगो से अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करने की अपील करते हुए कहां की प्रत्येक व्यिक्त को पौथा लगाना चहिए जिससे पर्यावरण के साथ जीवन सुरक्षित रह सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव नगर पंचायत सोनौली, डा० मनीष कुमार केएमसी, सभासद आमिर आलम बेचन प्रसाद प्रदीप नायक व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

पौधा रोपण कर मनाया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस इसी क्रम में नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष

गुड्डू खान ने नौतनवा कस्बे के DLM मेडिकल स्टडी सेन्टर कम्पाउड में पौधारोपण के दौरान उन्होने कहां की आज पर्यावरण दिवस के मौके पर हम सभी को संकल्प प् लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार कर सके।
हर साल प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम करता जा रहा है।यदि हम अभी से नहीं चेते तो आने वाले कुछ सालों में साफ हवा में सांस लेने के लिए सिर्फ पहाड़ और जंगल ही बचे रह जाएंगे।
श्री गुड्डू खान को आज विश्व पर्यावरण दिवश के अवसर पर DLM मेडिकल स्टडी सेन्टर आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी संस्था नौतनवा के अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावण के प्रति पूर्व में किये गए योगदान पर तुलसी जी का पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, राजेश ब्वाएड, भानू कुमार, राजकुमार गौड़, सादाब अन्सारी,सादिक खान के अलावा संस्था के संचालक डॉ0 प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, निशा वर्मा,संध्या, नीमा भारती,राहुल गुप्ता, साधना राव, मधु, ज्योति,आकाश गुप्ता,नेमा मद्धेशिया, जीनत खातून, शहनाज खातून,ममता सिंह, अंकित मद्धेशिया, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,सुषमा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे