नौतनवा: भाजपा नेता के भाई ने चखना के लिए मचाया हंगामा, तीन को मारपीट कर दिया घायल, हालत गम्भीर
नौतनवा: भाजपा नेता के भाई ने चखना के लिए मचाया हंगामा, तीन को मारपीट कर दिया घायल, हालत गम्भीर
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पैसिया उर्फ कोंघुसरी पेट्रोल पंम्प के पास स्थित एक होटल में गुरुवार रात एक भाजपा नेता के भाई ने अपने सहयोगियों के साथ
खाना का पैसा मांगने पर दुकानमालिक सहित तीन को मारा पीट कर गम्भीर से रूप से घायल कर दिया है।
सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा तीनो घायलो को पीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया, जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। ढाबा मालिक मिथिलेश देवी पत्नी फूलचंद ने नौतनवा थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।
नौतनवा पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलित को दिये गये तहरीर में मिथिलेश देवी ने लिखा है कि गुरुवार रात खाना खाने आए चार लोगों से पैसा मांगने पर शराब के नशे में धुत लोग गाली देने लगे। विरोध करने पर मारने पीटने लगे। जिसमें परिवार के फूलचंद, पत्नी मिथिलेश, पुत्र लल्लू तथा पुत्री खुशी को गंभीर चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि मिथिलेश देवी की तहरीर पर नौतनवा विधान सभा क्षेत्त के एक भाजपा नेता के भाई भतीजा समेत चार के विरुध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।