सोनौली केएमसी डायरेक्टर के पिता के निधन पर हुई शोक सभा
सोनौली केएमसी डायरेक्टर के पिता के निधन पर हुई शोक सभा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के डायरेक्टर रंजन पांडे के पिता श्री त्रियुगी नारायण पांडे उम्र 78 वर्ष निवासी अमहवा ,बरगदवा महराजगंज का शुक्रवार को इलाज के दौरान गोरखपुर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा नगर पंचायत परिवार शोकाकुल हो गया।
शनिवार की दोपहर को नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत सोनौली के समस्त कर्मचारी, सभासद गण, गणमान्य नागरिकों ने कार्यालय परिसर में एक शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रहकर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।
शोक सभा में मुख्य रूप से पप्पू सिंह, अष्टभुजा मिश्रा, सभासद बेचन प्रसाद, अमीर आलम, प्रदीप नायक, पप्पू खान, बब्लू आलम, सुजीत चौधरी सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी शरीक रहे।