सोनौली में पॉलिथीन के लिए दर्जनो दुकानो पर छापेमारी, व्यापारियो में हड़कम्प
सोनौली में पॉलिथीन के लिए दर्जनो दुकानो पर छापेमारी, व्यापारियो में हड़कम्प
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली कस्बे में एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में आज दर्जनो दुकानो पर अधिशासी अधिकारी सोनौली ने छापेमारी कर पॉलिथीन बरामद कर जुर्माना वसूला।
शनिवार की दोपहर को सोनौली कस्बे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा पॉलिथीन बैग पर रोक के लिए एक बार फिर से दुकानों पर छापेमारी कर पॉलिथीन बेचने वालो पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दिया है। जसधीर सिंह एसडीएम नौतनवा, राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी सोनौली अपने समस्त कर्मचारियों के साथ एक टीम बनाकर छापेमारी किया और भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद कर जुर्माना वसूला।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली ने बताया कि आठ दुकानों से छापेमारी कर 6किलो पॉलिथीन बरामद कर ₹20 हजार पाच सौ जुर्माना कड़ी चेतावनी के साथ वसूला गया ।