नौतनवा मे याद किए गए स्व० पंडित रामबेलास दुबे दी गई श्रद्धांजलि –

नौतनवा मे याद किए गए स्व० पंडित रामबेलास दुबे दी गई श्रद्धांजलि -

— –
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज
बैंकॉक में हिंदू धर्म सभा का झंडा बुलंद करने वाले पंडित रामबेलास दुबे का आज पांचवी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम उनके पुत्र पूर्व प्रमुख नौतनवा रामअधार दुबे एवं उनके पौत्र विकास दुबे ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
शनिवार की दोपहर को नौतनवा स्थित अपने सीता निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गरीब निर्धनों को पूर्व प्रमुख श्री दुबे ने कंबल वितरित कर मानव सेवा का अलख जगाने का संदेश दिया ।
76 वर्ष के पंडित रामबेलास दुबे का निधन 17 दिसंबर 2011 को हुआ था पंडित रामबेलास दुबे का समाजिक सेवा के योगदान एवं उनके कृतियो को याद करते हुए पूर्व प्रमुख ने कहा कि वह विदेशों में हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार किया । बैकांक मे हिन्दू धर्म सभा के अध्यक्ष रहे वहा उन्हें पंडित के उपाधि से सम्मानित किया गया । बैकाक से लगायत उ०प्र० के बड़हलगंज मुक्तिपथ सहित क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय मंदिरों का निर्माण कराकर क्षेत्र में भी धर्म एवं शिक्षा का अलख जगाया ।
इस मौके पर क्षेत्र के गरीबों के बीच लगभग 100 कंबल से अधिक वितरित किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता विकास दुबे पूर्व प्रधान बाबूराम ओमप्रकाश रमेश पाठक अशोक पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे