नौतनवा: एसएसबी के हाथ लगी काली मिर्च की बड़ी खेप,एक गिरफ्तार
नौतनवा: एसएसबी के हाथ लगी काली मिर्च की बड़ी खेप,एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी
जोगियाबारी के सहायक उप निरीक्षक हीरा सिंह को सूचना मिला कि कुछ संगदिग्ध वस्तु कुरवाघाट के रास्ते तस्कर अवैध तरीके से भारत में ले जाने वाले है।
उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उप निरीक्षक हीरा सिंह के नेतृत्व में एक विशेष गश्ती दल का टीम बनाया गया। टीम द्वारा सभी संदिग्ध स्थानो पर कड़ी नजर रख रही थी।
इसी बीच करीब 11 बजे कुरवाघाट के पास नेपाल से भारतीय सीमा में कुछ सामान लाकर डम्प करते समय एक युवक को दवोच लिया और उससे पूछताछ में 40 बोरी काली मिर्च और एक साइकिल बरामद का लिया।
तस्करी की काली मिर्च के साथ पकड़ा गया युवक संजय पासवान उम्र 27 बर्ष पुत्र लाल विहारी पासवान ग्राम कुरआन खुर्द-नई कोट कोल्हुई बताया है।
एसएसबी ने बरामद काली मिर्च का मूल्य लगभग दो लारव तीस हजार रुपये आंका है।
बरामद काली मिर्च, साइकिल समेत युवक को कस्टम कार्यालय नौतनवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया है।