बार्डर:एसएसबी को मिली बड़ी सफलता,विदेशी मटर से लदा ट्रक सीज, एक तस्कर गिरफ्तार
बार्डर:एसएसबी को मिली बड़ी सफलता,विदेशी मटर से लदा ट्रक सीज, एक तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल की 66 वी वाहिनी की खैराघाट टीम ने एक ट्रक पर लदी 8478 किलो विदेशी मटर बरामद कर ट्रक को हिरासत में लेकर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार को तड़के एसएसबी टीम को सूचना मिली कि तस्कर बड़े पैमाने पर विदेशी सामान को भारतीय सीमा में लाने वाले है उक्त सूचना के आधार पर खैराघाट के उप निरीक्षक नानक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया, टीम सभी सभी संदिग्धों स्थानो पर नजर रख रही थी इसी बीच भारत नेपाल सीमा से सटे राजमंदिर के नजदीक नई बॉर्डर रोड के पास घात लगाकर बैठे दल को एक ट्रक आता हुआ दिखाई पड़ा । नाका टीम द्वारा ट्रक को रोक कर जांच करने पर ट्रक पर 174 बोरी (8478 किलोग्राम) विदेशी मटर बरामद कर एक तस्कर को दबोच लिया और ट्रक को घेर कर अपने हिरासत में ले लिया। बरामद विदेशी मटर और ट्रक का मूल्य 8,21,296/- रुपये एसएसबी ने आका है।
पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम जयपाल वर्मा उम्र 20 बर्ष पुत्र रामेश्वर वर्मा ग्राम आमसराये थाना तुर्कवलिया,गोरखपुर बताया है।
एसएसबी ने पकड़े गए विदेशी मटर ट्रक समेत युवक को कस्टम कार्यालय नौतनवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया है|