नेपाल:नशे के कारोबारी को पुलिस ने मारी गोली,भारी संख्या में नशे का इंजेक्शन बरामद
नेपाल:नशे के कारोबारी को पुलिस ने मारी गोली,भारी संख्या में नशे का इंजेक्शन बरामद
इंडो नेपाल न्यूज पोखार डेस्क
पोखरा के उत्तम चोक पर पुलिस ने मंगलवार को फायरिग कर एक नशे के कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर जा रहा है ,पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो सौदागर ने हमला का दिया परिणाम स्वरूप नशे के सौदागर को रोकने के लिए पुलिस को फायरिग करना पड़ा ।
उक्त बाते प्रहरी निरीक्षक गणेश सुवेदीले ने दी।
उन्होने मीडिया को बताया की पुलिस की गोली से गोविन्द थापा नामक व्यक्ति घायल हो गया है। गोली पैर में लगी है घायल थापा का इलाज पश्चिमाञ्चल क्षेत्रीय अस्पताल पोखरामा में हो रहा हैै। थापा के रस से डाईजीपाम, नुर्फिन र फेनार्गन समेत 15 सौ पीस नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ। (सूत्र)