नौतनवा: चोरी के पांच बाइक के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार
नौतनवा: चोरी के पांच बाइक के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार
नौतनवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारत नेपाल सीमा से सटे डंडानदी के पास झाडियो में छिपा कर रखे थे बाइक
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क
भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा थाना क्षेत्र के डांडा नदी के किनारे झाडियो में चोरी के वाहनो को चोरों द्वारा छिपा कर रखे गये 5 बाइकों को नौतनवा पुलिस ने बरामद कर दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को नौतनवा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू शाह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में चलाए गए एक अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नौतनवा बिहागड़ सिंह, चौकी इंचार्ज नौतनवा नीरज राय शुक्रवार की सुबह अपने सिपाहियों के साथ नौतनवा थाना क्षेत्र के डंडा नदी के पहुंचे और देखा कि दो व्यक्ति दो बाइक पर सवार होकर नेपाल की तरफ जाने वाले हैं जिन्हें घेर कर सिपाहियो ने पकड़ लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवको की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखे गए तीन और अब बाइक बरामद कर लिया।
पकड़े गए वाहन चोरों ने बताया कि भारत से वाहनों को चुरा कर फर्जी कागजात और नकली नम्बर प्लेट लगाकर भारत से नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं। पकड़े वाहन चोर ने अपना नाम दिनेश चौधरी पुत्र डब्लू चौधरी निवासी ग्राम कदमहवा थाना रूपंदेही नेपाल, अमरनाथ गुप्ता पुत्र बन्हा गुप्ता निवासी नोडियहवा टोला बैरिया थाना नौतनवा बताया है। चोरों ने अभी बताया कि इन वाहनों से तस्करी भी करते हैं।
बरामद बाइक एक नजर में— हीरो होंडा एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 53 बी जेड 1316, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस यूपी 53 सी एफ 4860 हीरो पैशन प्रो यूपी 56d 8696 , हीरो पैशन प्रो up53 ए 72 37, हीरो हौंडा सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट है।