ठूठीबारी बार्डर: तस्करो ने लगा दी बॉर्डर की सुरक्षा में सेंध
ठूठीबारी बार्डर: तस्करो ने लगा दी बॉर्डर की सुरक्षा में सेंध
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
भारत नेपाल की सीमा पर तस्करी जोरो पर है। तस्करी कैसे और कंहा से करनी है तस्करों को इसकी बकायदा जानकारी दी जाती है। तस्करो ने सीमा की सुरक्षा में सेंध लगा दिया है।
बता दे की इन दिनों तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित अड्डा ठूठीबारी के राजाबारी व लक्ष्मीपुर खुर्द का मस्जिद टोला बना हुआ है। जहां से प्रत्येक दिन करीब करीब 50-60 पिकअप विदेशी मटर की बेख़ौफ़ तस्करी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी अपना काम कर रही है पर वह बड़ी तस्करी पर छोटी रिकवरी कर अपने विभाग को गुमराह कर रहे है।
खबरो के मुताबिक बृहस्पतिवार की दोपहर बाद लक्ष्मीपुर खुर्द के पास तस्करो द्वारा डंप किये गए तस्करी के माल की सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें 90 बोरी कनाडियन मटर की बरामदगी की सूचना है। जैसे ही इसकी भनक सम्बन्धित तस्करों को हुई उनसे तक़रार हो गया कि साहब हम लाइन देते है फिर यह कार्यवाही क्यों ? जैसे तैसे इस मामले को शांत तो किया गया पर सम्बन्धित तस्करों में आक्रोश व्याप्त है। अभी भी बरामद माल का फर्द लिखना बाकि है।
इस प्रकरण के जांच करा ली जाय तो सीमा पर सुरक्षा में तस्कर कैसे सेध लगा रहे है।
इसका खुलासा हो सकता है।