नौतनवा में रविवार को लगेगा एक दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प–गुड्डू खान
नौतनवा में रविवार को लगेगा एक दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प–गुड्डू खान
नौतनवा स्थित व्हाइट हाउस द मैरेज हाल में हज यात्रियो के लिए लगाये जायेगें कैंप।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
हज यात्रा प्रारम्भ होने में कुछ ही दिन बचा हुआ है पर सभी लोग हज की तैयारियां अभी से शुरू कर दिए है, जनपद महराजगंज से हज यात्रा पर जाने वाले समस्त हज यात्रियों को हज के दौरान कोई असुबिधा न हो इसके लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के सौजन्य से हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए दिनांक 16 जून दिन इतवार को नौतनवा स्थित व्हाइट हाउस द मैरेज हाल में एक दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है, उक्त ट्रेनिंग कैम्प में असिस्टेंट हज आॅफिसर और माहिर ट्रेनर डॉ. अब्दुल वहाब साहब बस्ती सभी हाजिये को वहां के पर्यावरण व हज के दौरान उपयोग होने वाले सभी रीति-रिवाज से सभी को वाकिफ कराएंगे और सभी से कहा कि आप किसी भी परेशानी व असुबिधा से बचने के लिए वहां के कानून व रीति- रिवाज का पालन करे अतः हज पर जाने वाले आप सभी हज यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेनिंग शिविर में अधिक संख्या में शामिल हों, और लाभ उठाए ताकि आपकी धार्मिक यात्रा सुखद व लाभदायक बने।