महराजगंज: ब्लातकार की पीडिता पहुंची कोतवाली दिया तहरीर,मुकदमा दर्ज
महराजगंज: ब्लातकार की पीडिता पहुंची कोतवाली दिया तहरीर,मुकदमा दर्ज
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ मुकदमा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेता शुरूहुरवा गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालिका को उसी गांव के एक व्यक्ति ने जबरिया मुंह में कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दूसरे दिन उसे भोर में छोड़ कर दोनों अपहरणकर्ता फरार हो गए। गुरुवार की दोपहर को पीड़िता
अपने पिता के साथ सदर कोतवाली पहुंच कर पुलिस को आप बीती सुनाते हुए पीड़िता ने पुलिस को दिये गये एक लिखित प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि उसी गांव के कैफ नामक युवक अपने एक साथी के साथ रात करीब 2:00 बजे घर के सामने स्थित शौचालय में शौच करने के लिए निकली तभी दोनो युवक आये और उसे जबरिया उसका मुंह बाधकर टांग कर बाइक लादकर उठा ले गये और कैफ ने जबरिया ब्लातकार कर उसे धमकाते हुए दुसरे दिन गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गये। उस घटना को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे के हस्ताक्षेप पर महाराजगंज पुलिस ने लड़की के तहरीर पर गांव के कैप पुत्र नन्हे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।