लक्ष्मीपुर में एक अज्ञात युवक की मिली है लाश, लेकिन चल रही है सांसे, मदद में जुटे जागरूक
लक्ष्मीपुर में एक अज्ञात युवक की मिली है लाश, लेकिन चल रही है सांसे, मदद में जुटे जागरूक
इंडो नेपाल न्यूज लक्ष्मीपर डेस्क;
कोल्हुई थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर
सोंधी रेलवे ट्रेक से सटे मैदान के पास एक युवक की लाश मिली है, लेकिन उसकी सांसे चल रही है। युवक को धारदार हथियार से मार कर मरा समझकर फेका गया है, जो लाश के समान है।
रविवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूल की तरफ घूमने जाने वाले व्यक्तियों ने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ है जिसकी सूचना थोड़े ही देर में पूरे लक्ष्मीपुर में फैल गयी, जागरूक लोगों ने थानाध्यक्ष कोल्हुई को सूचना देते हुए एम्बुलेंस को सूचित करके बुलाया है। लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की व्यस्था में जुटे हुए है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
अधमरा युवक को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अधमरा युवक जींस का पैंट और टीशर्ट पहने हुए हैं।