नौतनवा के छपवा में आज से शुरू हो गया टोल टैक्स की वसूली
नौतनवा के छपवा में आज से शुरू हो गया टोल टैक्स की वसूली
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: गोरखपुर सोनौली मार्ग पर आज रविवार से नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कुछ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एनएचआई के परियोजना प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव ने टोल की वसूली शुरू करा दिया है।
इस सड़क का निर्माण एनएच की देखरेख में टीएमसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने कराया है। छपवा टोल प्लाजा का ठेका कोलकाता की फार्म टाइपलाइन को दिये जाने की खबर है।
टोल प्लाजा के उद्घाटन अवसर पर ग्राम प्रधान मुड़ला जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर नौतनवा बिहागड़ सिंह सहित एनएचआई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।