सोनौली: कमरे में मिली एक व्यक्ति की लाश
सोनौली: कमरे में मिली एक व्यक्ति की लाश
इंडो नेपाल न्यूज़ सनौली डेस्क सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हार्दिक डाली गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश उसके घर में मिलने से गावं में सन सनी फैल गयी है
सोमवार की दोपहर को डाली गांव का निवासी ओम प्रकाश मिश्रा के घर से तेज दुर्गंध उठी तो परेशान पड़ोसी उसके घर गए और देखा की बह एक चार पाई पर वह मृत पड़ा है।
ग्रामीणो ने इसकी सूचना तत्काल सोनौली पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।