सोनौली: सरकारी भूमि पर कब्जे के लिए ग्रामीणो ने बना दिया समय माता का मंदिर, प्रशासन हलकान
सोनौली: सरकारी भूमि पर कब्जे के लिए ग्रामीणो ने बना दिया समय माता का मंदिर, प्रशासन हलकान
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के टोला सिरसिया में स्थित एक
सरकारी भूमि पर आज दबंगो ने समय माता का स्थान बताकर पूजा अर्चना शुरू का दिया है। ग्रामीणों के इस कृत्य से प्रशासन सुबह से हलकान है।
खबरो के मुताबिक भारत नेपाल के अत्तरराष्ट्रीय महत्व के स्थान नगर पंचायत सोनौली परिक्षेत्र के वार्ड न०3 शास्त्री नगर के टोला सियरहिया में करीब एक एकड़
सरकारी भूमि है । शासन के आदेश पर नगरपंचायत सोनौली का कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिग ग्राउन्ड बनाये जाने हेतू एसडीएम नौतनवा अपने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त स्थान को चिन्तित करा कर नगर पंचायत को सौप दिया।
बता दे की उक्त चिन्तित स्थान पर नगरपंचायत प्रशासन आज से अपना कार्य प्रारम्भ करता कि उसके पहले रविवार की देर रात को गांव के लोगो ने एक षडयंत्र के तहत कूड़ा डंपिग ग्राउंड के बीचो बीच हाथी और पिंड बनाकर समय माता का मंदिर का स्वरूप देने का प्रयास कर पूजा अर्चना शुरु करा दिया है।
यह सूचना जैसे ही आम हुआ हर तरफ चर्चा का विषय बन गया। जिसको लेकर नगर पंचायत सोनौली समेत स्थानीय प्रशासन की बेचैनी अब बढ गयी है।
इस संबंध में राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली ने बताया कि प्रशासन की देखरेख में डंपिंग ग्राउंड की लिए चिन्तित किया गया था उस पर आज कुछ लोगों ने कब्जा जमाने के लिए देवी देवताओं का सहारा लिया है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ ही एक लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई है । जब इस मामले में एसडीएम नौतनवा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आ पाया है। अगर एैसा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।