आपकी सेवा हमेशा भाई बेटा बनकर करता रहूंगा —विधायक नौतनवा
नौतनवा मे डूडा द्वारा निर्मित 19 सडको का विधायक नौतनवा और चेयरमैन प्रतिनिधि गुडडू खान ने किया लोकापर्ण
आई एन न्यूज नौतनवा / महाराजगंज
मैं आपकी सेवा हमेशा बेटा और भाई बनकर करता रहूंगा । अपने क्षेत्र को सिंचित करते हुए 80 लाख रुपए नौतनवा में बिजली के लिए दिया 75 करोड से 132 का विद्युत सबस्टेशन सनपतिहा मे बन रहा है ।
उक्त बातें रविवार को नौतनवा के डूडा द्वारा निर्मित 19 सड़कों का लोकार्पण करते हुए विधायक नौतनवा कुंवर कौशल उर्फ़ मुन्ना सिंह ने कहीं।
लोकार्पण अवसर पर नौतनवा के गांधी चौक पर रविवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने विधायक निधि को अपने क्षेत्र के विकास में खर्च किया । हमारे पूर्व के लोगों ने अपने समय का निधि का सारा पैसा अपने स्कूल को दे दिया । मैं कैंसर से पीड़ित था मुख्यमंत्री मुझसे मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप की मदद करना चाहता हूं । मैंने उनसे कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता के लिए मदद करिए । जिस पर उन्होने 145 करोड रोहिणी हेड को दिया और 14 गांव जनेश्वर किया । 18 नए सड़कों को स्वीकृत किया । जिसमें नौतनवा के खंनुवा चौराहे से लेकर बनैलिया मंदिर तक चौड़ीकरण और ऊँची करण होना है ।
श्री सिह ने कहा कि आपके घर का बेटा कितना भी नालायक हो घर का ही रहेगा । बाहरी आएगा तिजोरी भरेगा और चला जाएगा । हमने कभी किसी को ठगा नहीं जाति धर्म की राजनीति नही की हमेशा आपका बेटा और भाई बनकर आपकी सेवा के लिए तैयार रहा । भाजपा के लोग केवल ठगने का काम करते आ रहे हैं । भाजपा का जिस प्रदेश में सरकार है वहां नोट बरामद हो रहे हैं । उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि सिधरी मछली दिखाकर यूपी में रोहू मारने की योजना है भाजपा की । लेकिन ऐसा होने वाला नही है ।
नौतनवा चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू खान ने कहा कि हमने कभी कोई वादा नहीं किया । जब जब आप के बीच खड़े हुए विकास और तरक्की की बात किया । विधायक नौतनवा मुन्ना सिह के स्नेह और सहयोग से स्मार्ट सिटी की तरफ नौतनवा बढ़ रहा है । नौतनवा में विकास की गंगा बह रही है । सड़को को हमने कीचड़ और अंधेरा मुक्त किया । जो कमी है वह जल्द ही पूरी हो जाएगा । सड़कों का जाल बिछ गया है । मोहल्ले में सोलर लाइट दे दिया गया है । नहर की पटरी का सुंदरीकरण होना है । हमने कभी जाति धर्म मजहब की राजनीति नहीं किया । इंसानियत की राह पर चलते रहे । श्री रवान ने यह भी कहा कि मेरा हर पल नौतनवा को सुंदर बनाने के लिए है । चुनाव के दौरान हमने कुछ वादे किये थे जिसमें 80% कार्य हो गया है । लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है । जिसे आपके स्नेह और प्यार के साथ पूरा होना है । और वह भी सिघ्र पूरा हो जायेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवा नगर परिषद के चेयरमैन प्रनिनिधि गुड्डू खान ने किया । जबकि संचालन राजेश व्याड ने किया ।
इस मौके पर उपस्थित लोगो मे मुख्य रूप से धर्मेन्द्र मणि (अवर अभियंता डूडा) रमाकांत यादव (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि) अमित जायसवाल दिनेश मणि धर्मात्मा जायस्वाल पप्पू जायसवाल राजकुमार यादव महेश सिंह राजेन्द्र जायसवाल शाहनवाज खान किस्मती देवी सुनीता देवी,रवि त्रिपाठी अंगद शुक्ला गुड्डू अंसारी सहित भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । (यूपी०)