सोनौली: बुलेट सवार दो युवको को वाहन ने मारा ठोकर, एक की मौत, एक घायल
सोनौली: बुलेट सवार दो युवको को वाहन ने मारा ठोकर, एक की मौत, एक घायल
इंडो नेपाल न्यू सोनाली डेस्क:
सोनोैली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गजरजोत गांव के पास सोनौली की तरफ से एक बुलेट बाइक पर सवार होकर नोतनवा आ रहे दो व्यक्तियों को एक वाहन ठोकर मारकर दिया जिसमे एक युवक की मौत हो गयी और एक गम्भीर रुप से घायल हो गया है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे सोनौली से एक बुलेट पर सवार होकर बुद्धि लाल बर्मा, दूर्गा शंकर नौतनवा के लिए आ रहे थे की पीछे से एक वाहन ने ठोकर मार दिया जिसमे दुर्गा शंकर की मौत हो गयी है और बुधिराम की गम्भीर रूप से घायल है। मृतक नौतनवा थाना क्षेत्त के सम्पतिहा के निवासी बताये गये है ।
सोनौली पुलिस लाश को अपने में लेकर पीएम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।