पिछड़ा वर्ग सम्मेलन से संदेश देने के लिए भाजपा ने झोकी ताकत
आई एन न्यूज़ नौतनवा/ महाराजगंज भाजपा द्वारा रविवार को कोल्हुई में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक दावेदार प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर शक्ति प्रदर्शन किया । नौतनवा से हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष नर सिंह पांडेय जो विधायक पद के दावेदार हैं तथा भाजपा के सुधाकर पांडेय आज भारी संख्या में नौतनवा तहसील के हियुवा कार्यालय से बाइक जुलूस को तथा चार पहिया वाहनों एवं बस को भारत माता के जयकारो के साथ रवाना किया । जबकि अन्य स्थानों से भी भाजपा के प्रत्याशियों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी । सम्मेलन मे सभी प्रयासियो ने अपनी भीड़ और शक्ति का प्रदर्शन का प्रयास किये जाने की खबर है । उधर विधायक दावेदार लाल चंद चौधरी ने अड्डा सनपतिहा क्षेत्र से भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ सम्मेलन में भाग लिया और अपने मजबूत पकड़ का अन्य प्रत्याशियों को एहसास कराया । जिसके कारण अन्य दावेदार प्रत्याशियों में खलबली मच गई है ।