सोनोैली: सियरहिया कांड में दीपक बाबा समेत 9 गिरफ्तार
सोनोैली: सियरहिया कांड में दीपक बाबा समेत 9 गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनोैली थाना क्षेत्र के सियरहिया गांव में प्रशासन पर पथराव के मामले में सोनौली पुलिस ने बसपा नेता दीपक बाबा समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
मिले खबरों के मुताबिक सोनौली पुलिस ने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे नाटकीय ठंग से बसपा नेता दीपक बाबा समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली ने बताया कि नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में दीपक का भी नाम आया है सरकारी कार्य में हस्तक्षेप सरकारी वाहनों पर पथराव जैसे मामले इनके विरूद्व दर्ज हैं । उक्त आरोप में आज इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इनके साथ ही इनके 3 सहयोगी और 6 महिलाएं भी हिरासत में ली गयी है।
गिरफ्तारी के संबंध में जब दीपक बाबा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता बस मुझे एक सत्ता पक्ष के करीबी नेता के इशारे पर फसाया जा रहा है। मेरा सियरहिया की घटना से कोई लेना देना नहीं है । मैं जनता का प्रतिनिधि हूं मुझे जनता जहां भी आवाज देगी जाऊंगा।