सोनौली: सियरहिया घटना से सरकार को बदनाम करने की रची गयी साजिस–नरसिंह पाण्डेय
सोनौली: सियरहिया घटना से सरकार को बदनाम करने की रची गयी साजिस–नरसिंह पाण्डेय
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के
सियरहिया गांव में घटी घटना के पीछे सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं का हाथ है सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने के लिए खाली भूमि मे देवी और देवताओं की अचानक मूर्ति रखवा कर विरोध कराया उनकी गंदी व संकीर्ण मानसिकता की सोच के लोगो ने गांव के माहौल को खराब किया गांव के सीधे साधे लोगों को मोहरा बनाया और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कराते हुए उन पर हमला कराया यह घटना निंदनीय है।
उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने नौतनवा स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहां के सियरहिया घटना की हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने वाले जो भी लोग परदे के पीछे हैं उन्हें भी चिन्हित कराने का कार्य किया जाएगा और सरकार की कार्यों में जो भी व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त प्रकरण में पूर्व विधायक की भूमिका का भी जांच कराई जाएगी जब से उनके भाई पूर्व सांसद सपा नेता अखिलेश सिंह लोकसभा का चुनाव हारे हैं तब से लगातार एक साजिश के तहत क्षेत्र में जगह-जगह विवाद कराए जा रहे हैं वह निंदनीय है।