सोनौली: कूड़े की ढेर पर मिली एक अज्ञात नशेड़ी युवक की लाश
सोनौली: कूड़े की ढेर पर मिली एक अज्ञात नशेड़ी युवक की लाश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
सोनौली कस्बे के रोडवेज डिपो से सटे एक कूड़े की ढेर पर एक नेपाली युवक की लाश मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
शुक्रवार की शाम को सोनौली पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज के सटे एक कूड़े की ढेर पर एक नेपाली नशेड़ी टाइप के युवक की लाश पड़ी है। उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर सोनौली विजय राज सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और लाश की पहचान कराने का प्रयास किया, किंतु उसका पहचान नहीं हो पाया है।
विजय राज सिंह इंस्पेक्टर सोनौली ने बताया कि एक अज्ञात नेपाली युवक की लाश मिली है। नेपाल पुलिस को भी अवगत कराया गया है। लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नेपाली युवक देखने से नशेड़ी प्रतीत होता है ।