सोनौली बॉर्डर: सब्जी फल फूल से लदी दर्जनों ट्रको की बड़ी खेप गई नेपाल

सोनौली बॉर्डर: सब्जी फल फूल से लदी दर्जनों ट्रको की बड़ी खेप गई नेपाल

सोनौली बॉर्डर: सब्जी फल फूल से लदी दर्जनों ट्रको की बड़ी खेप गई नेपाल
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क;
भारत से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को सब्जी और फल फूल की कई दर्जन गाडिया नेपाल के विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान कर गई हैं।
खबरों के मुताबिक सोमवार की शाम को नेपाल कस्टम में खड़ी दर्जनों फल फूल कच्चे माल से लदी गाड़ियां काठमांडू के परीक्षण के बाद आज नेपाल के विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान कर गए हैं। फिर भी भारतीय सीमाओं में आलू प्याज समेत विभिन्न ट्रके कच्चे मालों की गाड़ियां ट्रके खड़ी हैं जो भारत के विभिन्न शहरों से आकर सोनौली बॉर्डर पर रुकी हुई है।
बता दें कि अब भारत से वही फल और सब्जियां नेपाल को भेजी जा सकेंगी जिसे लैब टेस्ट में हरी झंडी मिलेगी। नेपाल सरकार ने ये कदम फल व सब्जियों में केमिकल मिलने की शिकायत के मद्देनजर उठाया है। नेपाल कस्टम ने इस आदेश की पुष्टि की है। नेपाल सरकार के इस नए आदेश से भारत के सब्जी व फल कारोबारियों की मुश्किले बढ़ गई है। वहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में सब्जी और फल की कीमतें आसमान छू रही है ।
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों मालवाहक वाहनों से कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कानपुर, बस्ती, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज आदि जिलों से सब्जियां व फल नेपाल भेजा जाता है। नेपाल सरकार के इस नियम से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
स्थानीय प्रशासन ने नेपाल कस्टम के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया किंतु प्रणाम सुन्य रहा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे