हाउस होल्ड का शिक्षक पूर्ण कर लें सर्वे, लापरवाही क्षम्य नहीं–तारकेश्वर पांडेय

हाउस होल्ड का शिक्षक पूर्ण कर लें सर्वे, लापरवाही क्षम्य नहीं--तारकेश्वर पांडेय

हाउस होल्ड का शिक्षक पूर्ण कर लें सर्वे, लापरवाही क्षम्य नहीं–तारकेश्वर पांडेय
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
शिक्षक विद्यालय क्षेत्र के सभी घरों में जाकर हाउस होल्ड सर्वे पूर्ण कर लें इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उक्त बातें बीआरसी परिसर में मंगलवार को शिक्षकों के साथ हुई एक बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर तारकेश्वर पांडेय ने कहा कि 30 जून तक सभी शिक्षक विद्यालय क्षेत्र के सभी घरों में जाकर हाउस होल्ड सर्वे पूर्ण कर लें। ऐसे में जिन बच्चों के पास आधार कार्ड रहेगा सिर्फ उन्हीं को ड्रेस मिलेगी। सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया जाय।
ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के पूर्व बीईओ तारकेश्वर पांडेय ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि 27 व 28 जून को एसएमसी की बैठक है। इसमें समिति के अध्यक्ष व सचिव को नई नीतियों व योजनाओं से परिचित कराया जाएगा। दो दिन के भीतर प्रत्येक विद्यालय की सफाई करवा लें। इसके अतिरिक्त एक से 15 जुलाई तक बच्चों की ड्रेस नियमानुसार वितरित हो जानी चाहिए। स्कूलों के कार्यालयों में प्रत्येक शिक्षक की बड़ी साइज फोटो व शैक्षिक कैलेंडर लगाना होगा। शासनादेश के मुताबिक प्रत्येक विद्यालय के एसएमसी खाते में पुस्तकालय व खेल सामग्री के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है। मानक के अनुसार किताबें व खेल सामग्री 30 जून के पहले खरीद करनी होगी। इसका भौतिक सत्यापन जुलाई में उच्चाधिकारियों की ओर से किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे