नौतनवा समेत कई ट्रेनों के समय सारणी में होगा बदलाव

नौतनवा समेत कई ट्रेनों के समय सारणी में होगा बदलाव

नौतनवा समेत कई ट्रेनों के समय सारणी में होगा बदलाव
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: एक जुलाई से भारतीय रेलवे की अधिकतर ट्रेनों की समय सारिणी बदल जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 52 ट्रेनों की समय सारणी भी बदली गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार नई समय-सारणी के लागू होने के बाद 13 एक्सप्रेस ट्रेनों में 175 मिनट और 29 पैसेंजर ट्रेनों में 354 मिनट की बचत होगी।
इन ट्रेनों की बदली समय सारिणी——–
15105 छपरा-नौतनवां पैसेंजर गोरखपुर से सुबह 11.00 बजे से चलकर दोपहर बाद 01.55 बजे नौतनवां पहुंचेगी।
15106 नौतनवां-छपरा पैसेंजर गोरखपुर से शाम 5.10 बजे चलकर रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
12492 जम्मूतवी-बरौनी सुपरफास्ट गोरखपुर दोपहर बाद 2.50 बजे और देवरिया सदर से 15.43 बजे से चलेगी।
15105 छपरा-नौतनवां एक्सप्रेस छपरा से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी।
18206 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान करेगी।
18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से सुबह 11.20 बजे प्रस्थान करेगी।
18205 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस नौतनवां रात 10.30 बजे पहुंचेगी।
18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस नौतनवां रात 22.30 बजे पहुंचेगी।
55044 नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर नौतनवां से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान करेगी।
55342 नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर नौतनवां से सुबह 11.50 बजे प्रस्थान करेगी।
75014 नौतनवां-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवां से सुबह 09.55 बजे प्रस्थान करेगी।
75016 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवा से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करेगी।
55052 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवां से रात 8.00 बजे प्रस्थान करेगा।
रेलवे की इस नई व्‍यवस्‍था से 13 एक्सप्रेस ट्रेनों में 175 मिनट व 29 पैसेंजर ट्रेनों में 354 मिनट की होगी बचत होगी
आठ एक्सप्रेस ट्रेनो में लगेंगे अतिरिक्त कोच—
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने आठ एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 15018 दादर एक्सप्रेस में 27 और 28 जून को गोरखपुर से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 28 जून को गोरखपुर से, 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 28 जून को गोरखपुर से एक-एक कोच लगेंगे। 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 29 व 30 जून को गोरखपुर से दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे