हम संकल्पित हो तो कुछ भी संम्भव—अमरनाथ उपाध्याय डीएम

हम संकल्पित हो तो कुछ भी संम्भव---अमरनाथ उपाध्याय डीएम

हम संकल्पित हो तो कुछ भी संम्भव---अमरनाथ उपाध्याय डीएम

हम संकल्पित हो तो कुछ भी संम्भव—अमरनाथ उपाध्याय डीएम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
हम संकलिप्त हों तो कुछ भी संभव है, स्वच्छता के हमारे प्रयास ने हम सबको बीमारी से छुटकारा का उपहार दिया है।
उक्त बाते शुकवार को अमरनाथ उपाध्याय जिलाघिकारी महराजगंज ने नौतनवा के नवीन मंडी स्थल में आयोजित स्वच्छता जागरूकता का एक दिवसीय कार्यशाला को सम्वोधित करते हुए कहां की हम संकलिप्त हों तो कुछ भी संभव है। हम स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में उतारे, अपने आस पड़ोस में गंदगी को सहन ना करने की आदत डाले, लोगो को गंदगी से होने वाली हानियो को बताये, सार्वजनिक स्थानों को साफ- सुथरा रखें।
संचारी रोग नियंत्रण ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन व स्वच्छता जागरूकता का एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय जल निगम अधिशासी अभियंता एके अग्रवाल डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल मनरेगा एन आर एल एम रविंद्र वीर यादव जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने अपने विचार प्रकट कर स्वच्छा पर जोर दिया।
कार्यशाला में नौतनवा विकास खंण्ड के एएनएम, सफाई कर्मी, कोटेदार, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पंचयात सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम प्रधान सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद जायसवाल ने किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे