मुंबई में दूसरे दिन भी जारी है लगातार बारिश 

मुंबई में दूसरे दिन भी जारी है लगातार बारिश 

मुंबई में दूसरे दिन भी जारी है लगातार बारिश मुंबई में दूसरे दिन भी जारी है लगातार बारिश 
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
( रिजवान खान )
मुंबई में शुक्रवार की सुबह से ही रूक रूक कर हो रही बारिश आज शनिवार की दोपहर तक जारी है । जिसका मुंबई वासियो पर काफी असर पड़ा है ।

शुक्रवार को ही मुंबई के कुछ निचले इलाके की सड़कों पर पानी भर गया था । जैसे कि हिंदमाता, अंधेरी सब वे, मलाड सब वे, साकीनाका, सायन, माटुंगा लेबर कैम्प, मिलन सबवे, समेत अन्य कई स्थानों पर पानी भरने से भारी ट्राफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी । हालांकि मुंबई बी, एम, सी, की मुस्तैदी के चलते जल भराव की समस्या से जल्द ही निजात मिल गया । पंपिंग सेट द्वारा पानी खींच लिया गया । मुंबई लोकल तथा हवाई सेवओ पर भी बारिश का असर देखने को मिला । वहीं पहली बार भारत घूमने आयी मलेशिया की एक महिला शुक्रवार को मुंबई के मिलन सबवे में पानी भरने के कारण फंस गयी । जिसे बहुत मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे