नेपाल: रुपन्देही के मर्चवारी गांव पालिका में 45 करोड की लागत से होगा बिकास
नेपाल: रुपन्देही के मर्चवारी गांव पालिका में 45 करोड की लागत से होगा बिकास
नेपाल के रुपन्देही जिला मर्चवारी गावँ पालिका द्धारा आर्थिक वर्ष के लिये 45 करोड 65 लाख बराबर का बजट पास किया है । गाउँपालिका अध्यक्ष द्धारा पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दिया ४५ करोड ६५ लाख ८२ हजार ३ सय ८१ रुपैया का बजट पास किया है ।
गाउँ पालिका के अनुसार नेपाली सत्र आ.व. २०७६/२०७७ में चालु खर्च ६ करोड ७ लाख ३९ हजार ६ सौ रुपैया और पुंजीगत खर्च २२ करोड ८९ लाख ४३ हजार ७ सौ ८१ रहा है । संघीय सरकार हस्तान्तारित (शर्सत अनुदान)द्धारा ९ करोड २३ लाख और अन्य अनुदान के चालु खर्च ७ करोड ४५ लाख ९९ हजार है।
गाउँपालिका अध्यक्ष केशवनन्द बनिया ने गाउँपालिका ने सम्मलेन में विभिन्न १५ व ऐन पारित किया है । गाउँपालिका के प्रमुख प्रथामिकता में सडक निर्माण तथा स्तर उन्नति है ।
भौतिक पूर्वाधार के साथै कृषि, खानेपानी, विपद् व्यवस्थापन का भी प्राथमिकता में है ।
गाउँपालिका में अब सबके सहभागिता से नमुना मर्चवारी गाउँपालिका का नारा लेते हुए आगे बढ़ेंगे और गाउँपालिका को स्वच्छ सुन्दर बनाने का उद्देश्य है। गाव पालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत खेत बहादुर खत्री ने बताया है की गाउँपालिका में हो रहे काम का नियमित अनुगमन कर भुक्तानी किया है और बताया है की एकतिहाइ २५ प्रतिशत पुंजीगत खर्च हो चूका । गाउँपालिका के वास संयोजक लक्ष्मण उपाध्याय के सञ्चालन में सम्पन्न कार्यक्रम में गाउँपालिका उपाध्यक्ष सुनिता कलवार, लेखा अधिकृत दान बहादुर खनाल लगायत अन्य उपस्थित रहे ।