नेपाल: भैरहवा के भरे बाजार से चोरो ने उड़ा दिया भारतीय नंबर की बाइक
नेपाल: भैरहवा के भरे बाजार से चोरो ने उड़ा दिया भारतीय नंबर की बाइक
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
नेपाल भैरहवा के सिद्धार्थ नगर पालिका अंतर्गत हाटबाजर से up 56 क्यू 9838 नंबर की होण्डा सीवी साइन भारतीय न० प्लेट के मोटरसाइकल को चोरो ने भरे बजार से उड़ा दिया ।
उक्त बाइक आकाश गौतम उस्मान नगर वार्ड नंबर 9 नौतनवा निवासी ने बताया है की अपने मोटरसाइकल से भैरहवा हाट बाजर के नजदीक मारवाड़ी सेवा संघ के सामाने खड़ा कर बाजर में सामान लेने के लिये चले गए वापस आने पर में वहाँ पर से बाइक गायब थी। जिला पुलिस कार्यालय रुपन्देही को तहरीर दी गयी है। चोरी की खबर मिलते ही
जिला पुलिस ने सभी जगह वारलेश कर दिया गया है। तलास जारी है।