नौतनवा नगर की आधी आबादी हुई वाई-फाई से लैस- गुडडू खान
नौतनवा नगर की आधी आबादी हुई वाई-फाई से लैस- गुडडू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
वाई फाई से लैस करने के लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अपने कदम को आगे बढ़ाते हुए आज नगर के हनुमान चौक, स्टेशन चौराहा व पुरानी नौतनवा तिराहे पर लगे निःशुल्क वाई-फाई का उद्दघाटन हनुमान चौक से एक साथ लैपटॉप का स्वीच दबा कर किया। उद्दघाटन के पश्चात उपस्थित लोगों ने एक दूसरे का मोह मीठा कराया। इस मौके पर श्री खान ने कहा कि “आज नौतनवा की आधी आबादी को डिजिटल सुविधा से लैस कर दिया गया अब नगर में आने वाला हर व्यक्ति घर बैठे ही विश्व की हर खबर की जानकारी ले सकता है।
इस मौके पर शाहनवाज खान, अनिल चोखानी,संजय मौर्या,रामबृक्ष प्रसाद, व्रिजेश मणि त्रिपाठी,किसमती देवी,राजेश ब्वाएड,राजकुमार अग्रहारी, राजेन्द्र जायसवाल,रामनारायन गौतम,धीरेन्द्र सागर,खुर्शेद आलम,अनिल मद्धेशिया,प्रमोद पाठक,संतोष जायसवाल, अनुज राय,रफत, मो0 अली, मुक्ति नाथ त्रिपाठी, मुस्तकीम आदि लोग मौजूद रहे।