सोनौली: के०एम०सी डिजिटल हॉस्पिटल’ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
सोनौली: के०एम०सी डिजिटल हॉस्पिटल’ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे में के०एम०सी डिजिटल हॉस्पिटल’ में नि:शुल्क ओ०पी०डी स्वास्थ्य शिविर का लगाया गया। जिसका शुभारंभ
नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने रिवन काटकर किया।
के०एम०सी हॉस्पिटल ओ०पी०डी सोनौली के डायरेक्टर रंजन पाण्डेय एवं अन्य कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर श्री त्रिपाठी का भब्य स्वागत किया। शिविर में के०एम०सी हॉस्पिटल के सुयोग्य डॉ. ताहा कपाड़िया (प्लास्टिक सर्जन),डॉ. मनीष प्रकाश(एम.डी. मेडीसिन),डॉ. मोहम्मद के. सेराज(पीडिया),डॉ. सोनाली सरकार(गायनी),डॉ. अमित श्रीवास्तव के द्वारा सैकड़ो लोगों का निःशुल्क जांच किया गया।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक,अमीर आलम,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी, ताहिर सिद्दीकी, अनुराग मणि, रामानन्द रौनियार, पप्पू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।