सोनौली बार्डर:नेपाल में भारतीय मिल्क जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर लगा प्रतिबंध
सोनौली बार्डर:नेपाल में भारतीय मिल्क जूस एवं एनर्जी ड्रिंक पर लगा प्रतिबंध
आई एन न्यूज सोनौली बार्डर:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सरकार ने भारत के डिब्बा बंद मिल्क जूस और एनर्जी ड्रिंक पर पाबंदी लगा दी है। अब भारत से मिल्क जूस, लिक्विड दूध से बने कोई भी पेय पदार्थ एवं एनर्जी ड्रिंक नेपाल नहीं जाएंगे। इन पेय पदार्थों में
खतरनाक रसायन होने की बात कही गई है। एतिहात के तौर पर नेपाल सरकार ने पेय पदार्थ और एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। नेपाल सरकार के इस तरह की कार्रवाई से भारतीय व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है। इस मामले को लेकर जब भैरहवा कस्टम चीफ कमल भटराई से बात किया गया तो उन्होंने कहां की नेपाल सरकार से प्राप्त पत्र के अनुसार भारत से आने वाले मिल्क जूस, दूध से बने पेय पदार्थ और एनर्जी ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डिब्बा बंद दूध प्रोडक्ट्स और एनर्जी ड्रिंक में खतरनाक रसायन और केमिकल की शिकायत मिली थी। जिसके कारण रोक लगाया गया है।