नेपाल में अबैध रूप से रह रहे 21 विदेशी नागरिक पुलिस हिरासत में, पूछताछ.
नेपाल में अबैध रूप से रह रहे 21 विदेशी नागरिक पुलिस हिरासत में, पूछताछ
आई एन न्यूज़ पोखरा नेपाल:
नेपाल के पोखरा शहर में अबैध रूप से रह रहे बारह देशों के 21 विदेशी नागरिको को नेपाल की पर्यटन पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है।यह सभी विदेशी नागरिक पोखरा के पास जंगलो में टेण्ट डाल कर रह रहे थे।
मंगलवार को पोखरा के पर्यटन पुलिस निरीक्षक विधान सिह झेत्री ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि जर्मन नागरिक जुजिफर किराए की जमीन लेकर करीब 10 वर्ष से मुर्गी पालन का कारोबार करता था जिससे स्थानीय नागरिकों के विवाद की सूचना पर पहुची पुलिस ने पूछताछ के लिए कार्यालय उसे लाया और उसके पास पासपोर्ट और बीजा नही पाया गया। अबैध रूप से नेपाल में निवास करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके जैसे कई विदेशी नागरिक पोखरा में अबैध रूप से रह रहे है। जिस पर टीम द्धारा जांच अभियान चलाकर पोखरा के लेकसाइड और जंगलो से रूस के सात,लेबनान के तीन, नीदरलैंड के दो, यमन, तिब्बत, फिलीपींस, बेलायत, डेनमार्क, टर्की,फ्रांस,और केन्या के एक एक नागरिको को गिरफ्तार कर लिया जिसमें कुछ युवतियां भी है। उन्होंने बताया कि सभी टूरिस्ट बीजा पर नेपाल आए थे और वापस नही गए । सात लोगो के पास पासपोर्ट है। बाकी किसी के पास कोई कागजात नही पाया गया । पुलिस सभी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।