नहीं उजड़ने पाएगा सोनौली, बनेगा बाईपास—-सुधीर त्रिपाठी
नहीं उजड़ने पाएगा सोनौली, बनेगा बाईपास—-सुधीर त्रिपाठी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनोैली में बनेगा बाईपास कस्बे से किसी भी दशा में उजड़ने नहीं दिया जाएगा बाईपास का निर्माण होगा तभी जाम की समस्या से मिलेगी निजात।
उक्त बाते गुरुवार की शाम को सोनौली के व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने कहीं।
व्यापारी रूपेश अग्रवाल के दुकान पर आयोजित बैठक में सड़क चौड़ीकरण पर चर्चा के साथ ही स्थानीय समस्याओ पर भी चर्चा किया गया। श्री त्रिपाठी ने एक एक व्यापारियों से उनकी समस्याओं को पूछा और तत्काल प्रभाव सेेे निराकरण भी किया ।
बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि सोनौली के अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह ने किया। संचालन सरदार विक्की सिंह ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी रूपेश अग्रवाल, अतुल जायसवाल, श्यामकुवर मद्धेशिया, सीताराम, श्रीनिवास जायसवाल,अमित गुप्ता, राजेश अग्रवाल, नीरज जायसवाल, प्रताप मद्धेशिया, दीपक गौड़, मुकेश जायसवाल, बेचन प्रसाद ,प्रदीप नायक, ताहिर सिद्दीकी, रामकृपाल रौनियार, सरदार विक्की सिंह सहित तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।